कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिग के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। बाल बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया बालिका की उम्र 16 साल 9 महीने है। वो 8 वीं कक्षा तक पढ़ी लिखी है। उसके पिता कुन्हाड़ी पत्थर मंडी में मजदूरी करते है। मां घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है। इनके पड़ोसी में 37 साल का विवाहित व्यक्ति रहता है जिसके 2 बच्चे है। वो मजदूरी का काम करता है। एक ही समाज के होने के कारण दूर के रिश्तेदार पीड़िता का चाचा लगता है। रिश्तेदार होने के कारण युवक का घर में आना जाना था। काउसलिंग में बालिका ने बताया कि 14 अगस्त को युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ एमपी ले गया। वहां 17 दिन तक किराए से कमरा लेकर अपने साथ रखा। 2 सितंबर को पुलिस ने बालिका को शिवपुरी से दस्तयाब कर CWC के सामने पेश किया। बालिका का मेडिकल व 164 के बयान होने है। बालिका ने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसे बालिका गृह में अस्थाई शेल्टर दिलाया है।