भिलाई। सोमवार से सारे निकायों के फोकस बजट पर रहेगा। 30 मार्च से पहले जिले के सभी निकायों को बजट प्रस्तुत करना है। भिलाई निगम तथा भिलाई चरोदा निगम ने बजट पर पार्षदों के सुझाव भी मंगा लिया।

भिलाई निगम की एमआइसी ने आयुक्त द्वारा प्रस्तुत बजट को सामान्य सभा में रखे जाने की अनुशंसा भी कर दी है। जिले के दुर्ग निगम, रिसाली निगम, जामुल पालिका तथा कुम्हारी पालिका में बजट की तैयारी चल रही है।

बता दें कि भिलाई निगम, रिसाली निगम, चरोदा निगम तथा जामुल पालिका की नई कार्यकारिणी का यह पहला बजट है। दुर्ग निगम का यह तीसरा बजट है। बजट को लेकर दुर्ग नगर निगम ने भी पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को बजट की तारीख भी तय कर दी जाएगी।

जामुल पालिका को छोड़ जिले के सभी निकाय में कांग्रेस की शहर सरकार है। इसलिए बजट को लेकर बेहद सावधानी बरती जा रही है। राज्य सरकार से समन्वय बनाकर चलने वाला बजट बनाया जा रहा है। आने वाला पूरा सप्ताह सिर्फ बजट पर ही केंद्रित रहेगा।