भानपुरा से आकर्ष जैन

भानपुरा -   नगर की शाखा भारत विकास परिषद् द्वारा हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर शनिवार प्रात:10:30 बजे नगर के प्रमुख स्थानों पर जल कुटीरों का शुभारंभ किया गया | गर्मी में पेयजल की परेशानी को देखते हुए संस्था द्वारा जल कुटीर लगाये गये है जिससे आमजन को शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध होगा | सर्वप्रथम संस्था ने लोटखेड़ी तिराहे हनुमान मंदिर के समीप जल कुटीर रखा | परिषद् के मार्गदर्शक डा. पी. भट्ट ने विधिवत् पूजन करवाकर  जल कुटीर का शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित परिषद् के  सदस्यों एवं महिला मण्डल ने नीम, मिश्री बाटकर एक दुसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाई - शुभकामनाएँ दी | संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि नगर में परिषद् के द्वारा समय समय पर सेवा के प्रकल्प किये जाते है | आनेवाले कुछ दिनों में प्रति वर्षानुसार निशुल्क सर्वरोग निदान शिविर आयोजित किया जायेगा | इस अवसर पर अतिथि थाना प्रभारी गोपाल सिंह सूर्यवंशी, सुभाष भंडारी, अशोक भालिया, पदम सेठी, राजेंद्र ठाई, रविंद्र शर्मा, अतुल चोरडिया , सुरेश जैन, दिलीप कोचर, शेखर वधवा, ऋतुराज चोरडिया, मनोहर सेठिया, सुधीर नवलख्खा, सुरेश सेठिया, महावीर ठाई, सुरेंद्र मेडतवाल, नयनसुख गुप्ता, महावीर गुप्ता, सुमेर नाहर, विशाल चोरडिया, महिला प्रमुख चंदन चोरडिया, बीना जैन, सुनीता सेठिया, अलका चोरडिया, पूर्णिमा चोरडिया आदि उपस्थित थे |