चेन्नईयन एफसी ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। 2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने जीता था।इंडियन सुपर लीग की शुरुआत सात अक्तूबर से होने जा रही है। यह भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार्स साथ खेलते हैं। 2014 से लेकर अब तक इस लीग के आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। यह नौवां संस्करण होगा। अब तक आठ संस्करण में पांच चैंपियन टीमें मिली हैं। एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब जीता है।वहीं, चेन्नईयन एफसी ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। 2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने जीता था। उन्होंने केरल ब्लास्टर्स को फाइनल में 1-0 से हराया था। वहीं, हैदराबाद एफसी 2021-22 सीजन के विनर रहा है।