नालन्दा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के नाला रोड स्थित विश्वकर्मा ट्रेडर्स कबाड़ी की दुकान में शनिवार की सुबह आग लगने से दुकान में करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है। आग से उठ रही लपटों के बीच काले धुंए दूर से दिखाई दे रहें थे। इसे देखने के लिए आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कबाड़ी दुकान के संचालक रिंकू साव ने बताया कि उन्हें दुकान के आसपास के लोगों ने फोन कर सूचना दी की, दुकान के भीतर से आग की लपटें निकल रही है। इसके बाद वे जैसे ही हैं दुकान पहुंचे, आग पूरी तरह से उनके दुकान को अपने आगोश में ले लिया था। उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर बदमाशो के द्वारा लोहे एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गई। इसके बाद आग लगा चोरी की घटना को अगलगी दिखाने का प्रयास किया गया। इस पूरे मामले में 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस मामले में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।