हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे। जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। सुबह आठ बजे से सभी 22 जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। नौ बजे तक बैलेट पेपर गिने जाएंगे। नौ बजे के बाद ईवीएम की मतगणना होगी। 

दोपहर तक राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 और कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे। पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षक पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखेंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी ताकि उम्मीदवारों एवं आम जनता का निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा बना रहे।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं नतीजा- https://secharyana.gov.in