अजमेर: होम वर्क नहीं करने पर 8 साल की स्टूडेंट को प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर ने इतना पीटा की वह बेहोश हो गई। पिटाई से बच्ची इतना सहम गई कि घर पहुंचने के बाद उसने खाना तक नहीं खाया। घरवालों ने बच्ची को अजमेर के जे एल एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मामला अजमेर के पीसांगन इलाके का 27 सितंबर का है। स्टूडेंट के चाचा सोनू प्रजापत ने बताया कि उसकी भतीजी पिचौलिया में स्थित फ्यूचर कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल की क्लास 3 में पढ़ती है। 27 सितंबर को स्कूल के डायरेक्टर सुमेरसिंह राठौड़ ने होम वर्क नहीं करने पर बच्ची की डंडे से पिटाई कर दी।

डायरेक्टर ने क्लास में दो स्टूडेंट से बच्ची के हाथ-पैर पकड़वा दिए। पैर के नीचे बेरहमी से पीटा। पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची के चाचा ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर से जब पिटाई के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। पीसांगन थाना प्रभारी नरपतसिंह बाना ने कहा कि स्कूल संचालक सुमेरसिंह के खिलाफ बच्ची के चाचा ने रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।