हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। 45 हजार दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का परिवहन विभाग मुफ्त पंजीकरण करेगा। 10 जुलाई या इसके बाद खरीदे गए पहले 45 हजार वाहन मालिकों को यह लाभ मिलेगा। इसमें 30 हजार दोपहिया और 15 हजार तिपहिया वाहन शामिल किए जाएंगे।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर, हाइड्रोजन इंधन आधारित पहले 10 हजार वाहनों को पंजीकरण शुल्क में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। पहले 2500 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फोर व्हीकल को पंजीकरण फीस में 25 फीसदी छूट मिलेगी। पहली हजार इलेक्ट्रिक बसों को पंजीकरण शुल्क में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन वाहनों के अधिक से अधिक सड़कों पर उतरने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण कम होगा। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए रियायतों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।