छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। सरगांव थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर सरगांव के पास स्पंज आयरन लोडेड ट्रक खराब होकर खड़ा था। कोयला भरे ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह से फस गया। खड़ी गाड़ी से लोहे के रॉड निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गया था।

पुलिस के मुताबिक ट्रक का चालक मदद की गुहार लगा रहा था, आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग चाहकर भी ट्रक ड्राइवर को जलने से नहीं बचा सके। जब तक आग की लपटे शांत हुई, ड्राइवर जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। ट्रक में लोड कोयले में भी आग लग गई थी। सरगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है, उसका नाम संदीप कुमार साहू था, जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी तहसील का रहने वाला था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हादसे के बाद बिलासपुर से रायपुर जाने वाले लेन को बंद किया गया और दूसरी लेन से गाड़ियों की आवाजाही शुरू कराई गई है। सरगांव की पुलिस मामले की जांच कर रही है।